
चूहें मारने वाला जहर खाने ने घर के दो मासूमों की गई जान






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के बज्जू थाने में एक दिल दहालने वाली घटना सामने आई है। जानकारी ऐसी मिली है कि एक घर में चुहे मारने वाला जहर घर में रख रखा था जिससे घर में दो मासूमों ने चाट ली। जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी गई उन्हें तुंरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पहले एक व थोड़ी देर बाद दूसरे मासूम ने दम तोड़ दिया। बज्जू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बज्जू के बांगड़सर में रहने वाले एक माता पिता के लिए उस समय दुखों का पहाड़ टूट गया जब उनके घर के दो चिराग मौत की नींद सो गये। पुलिस ने बताया कि गोतम पुत्र पप्पूराम उम्र ढाई वर्ष निवासी बांगड़सर व ललित कुमार पुत्र पप्पूराम उम्र 4 वर्ष घर में रखी चुहे मारने वाला जहर को चाट लिये जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। उस समय माता पिता घर के बाहर काम कर रहे थे और दोनों मासूम घर के अंदर खेल रहे थे इस दौरान दोनों भाईयों ने जहर खा लिया और उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां एक के एक दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मासूमों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।


