Gold Silver

तीन नंबर स्कूल पास से पकड़े सटोरियों को

खुलासा न्यूज चूरू। चूरू डीएसटी टीम की सूचना पर पुलिस ने तीन नंबर स्कूल के पास एक मकान में साउथ अफ्रीका में हो रहे 20-20 क्रिकेट मैच पर सट्‌टा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार 35 हजार रुपए नकद व 22 लाख रुपए का हिसाब जब्त किया।
एसएचओ सतीश यादव ने बताया कि डीएसटी टीम के कांस्टेबल रामचंद बुडानिया ने सूचना दी कि तीन नंबर स्कूल के पास पवन नाई के मकान में क्रिकेट सट्‌टा चल रहा है। इस पर सरदारशहर एसएचओ सतीश यादव व डीएसटी टीम प्रभारी राकेश सांखला ने टीम के साथ मकान पर दबिश दी। मकान में क्रिकेट मैच पर सट्टा कर रहे प्रवीण डागा, महेंद्र सिंह, वसीम, आरिफ, राकेश को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टीवी, एक डिश, 35 हजार रुपए नकद व 22 लाख रु. का हिसाब जब्त किया। एसएचओ यादव ने बताया कि आरोपी जनवरी से इस मकान में क्रिकेट मैच पर सट्‌टा कर रहे थे। एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिलने पर गुरुवार को कार्रवाई की गई। टीम में कांस्टेबल धर्मेंद्र, मुकेश, प्रमोद, विद्याधर आदि शामिल थे

Join Whatsapp 26