दुपहिया वाहन पर दो से अधिक लोग बैठाएं तो भुगतना पड़ेगा यह दंड

दुपहिया वाहन पर दो से अधिक लोग बैठाएं तो भुगतना पड़ेगा यह दंड

जयपुर। प्रदेश में अब दो पहिया वाहनों पर दो से अधिक लोगों को बिठाने पर 100 रुपए का जुर्माना देय होगा। पहले यह जुर्माना 1000 रुपए था। इसी तरह बसों में क्षमता से अधिक यात्री बिठाने पर 200,बिना टिकट यात्रा पर 100 और सभी चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 1000 रुपए का जुर्माना होगा।
एंबुलेंस को साइड नहीं देने पर 1000 और अनावश्यक हॉर्न बजाने पर 500 का जुर्माना देना होगा। परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर कार चालक को 5 हजार, दुपहिया, तिपहिया और बसोंपर 2000 का जुर्माना होगा। बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 1000,चालक के शारीरिक व मानसिक रूप से अयोग्य होने पर 500 से 1000 तक का जुर्माना होगा।
जुर्माना राशि में बदलाव करने को लेकर राजस्थान सरकार ने दूसरी बार संशोधन किया है। केंद्र सरकार द्वारा साल, 2019 में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माना राशि तय करने के बाद राज्य सरकार ने करीब 9 माह बाद 8 जुलाई,2020 को संशोधित जुर्माना राशि लागू की थी । अब दूसरी बार जुर्माना राशि में संशोधन किया गया है । प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि काफी विचार के बाद यह निर्णय लिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |