
पीबीएम से भागे कैदी को पुलिस ने किया काबू






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में आईसीयू में भर्ती विचाराधीन कैदी आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उपनिरीक्षक भंवरलाल ने बताया कि विचाराधीन कैदी गुरजिन्द्र सिंह पेशाब का कहकर पुलिस ने चकमा देकर फरार हो गया। जिसे पुलिस की टीम ने पंजाब से गिरफ्तार किया। इस टीम के सउनि रामलाल,हैड कानि लक्ष्मण नेहरा,कानि मनोज कुमार गंगानगर,वेदप्रकाश व हरफूल गंगानगर द्वारा तलाश कर दस्तायब होने पर पंजाब से पकड़ा। आपको बता दे कि गुरजिन्द्र को गंगानगर से चिकित्सकों की सलाह पर पीबीएम के आईसीयू में 10 फरवरी को भर्ती करवाया। जो 21 फरवरी को गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया।


