Gold Silver

युवती के साथ 4 जनों ने मिलकर दुष्कर्म का किया प्रयास

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने 4 युवकों पर गंभीर आरोप लगाया है। खाजूवाला पुलिस थाने से मिली जानकारीक के अनुसार एक युवती ने सुनील भादू निवासी डीडब्लू, लाखे खां निवासी 32 हैड, नेतराम सहारण 9 डीडब्लू, देवीलाल नायक निवासी 9 डीडब्लू ने एक राय होकर मेरे से बलात्कार करने की कोशिश मैने किसी तरह से इन से अपने आपको बचाया तो शोर शराब करने पर यह मौके से चले गये लेकिन जाते जाते मेरे को जातिसूचक गालियां भी निकाली। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच अंजुम कायम वृत्ताधिकारी खाजूवाला को दी गई है।

Join Whatsapp 26