कोरोना के चलते सीएम गहलोत ने लिया बड़ा फैसला पढ़े पूरी खबर

कोरोना के चलते सीएम गहलोत ने लिया बड़ा फैसला पढ़े पूरी खबर

जयपुर। कोरोना का खौफ एक बार फिर बढऩा शुरू हो गया है। संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया। महाराष्ट्र-केरल से राजस्थान आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (क्रञ्जक्कष्टक्र) दिखानी होगी। राजस्थान सरकार ने इन दोनों राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीज मिलने के बाद यह फैसला लिया है। इससे पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पांच राज्यों से आने वाले लोगों पर इसी तरह की पाबंदी लगा चुकी है। इसमें महाराष्ट्र और केरल के अलावा पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड संक्रमण और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। मुख्यमंत्री निवास पर स्वास्थ्य अधिकारियों की इस बैठक में नए स्ट्रेन पर सबसे ज्यादा चिंता व्यक्त की गई। इसके बाद यह फैसला लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर जांच रिपोर्ट देखी जाएगी। हालांकि इसे लेकर एसओपी जल्द ही जारी की जाएगी।
राजस्थान में 24 दिन में 2214 केस आए
राजस्थान में फरवरी में कोरोना के केसों में गिरावट आई है। पिछले 24 दिनों में राज्य में 2214 नए केस मिले हैं, जबकि 19 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। इस नजरिए से राजस्थान में फरवरी में औसतन प्रतिदिन 92 नए केस मिल रहे हैं। इससे पहले जनवरी की बात करें तो स्थिति ज्यादा खराब थी। जनवरी में कुल 8600 से ज्यादा केस सामने आए थे, जबकि 66 लोगों की इस बीमारी से जान गई थी।
मुख्यमंत्री ने भी चेताया था- लापरवाही मत कीजिए
दो दिन पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश की जनता को अलर्ट किया था। गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के यूके स्ट्रेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से आए नए स्ट्रेन भी मिले हैं। पिछले साल इसी समय पर देश में कोरोना के मामले बढऩा शुरू हुए थे। यह वक्त बेहद सावधानी रखने का है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें एवं कोई भी लक्षण दिखने पर खुद को आइसोलेट कर अपना कोविड टेस्ट करवाएं। थोड़ी सी लापरवाही सभी के लिए परेशानी का कारण बन सकती है।

महाराष्ट्र में कुछ शहरों में लॉकडाउन और नाइट कफ्र्यू भी लगा
महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले एक पखवाड़े में वहां कोरोना केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। यहां प्रतिदिन औसतन 4 से 5 हजार केस आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से यहां मरीजों की संख्या 6 हजार को पार कर रही है। 24 फरवरी को महाराष्ट्र में 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दिनों कुछ शहरों में लॉकडाउन और नाइट कफ्र्यू भी लगाया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |