बीकानेर : घोटाले करने वाले सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित 19 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर : घोटाले करने वाले सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित 19 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। घोटाले करने वाले सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित 19 के खिलाफ मुकदमा दर्ज दर्ज किया गया है। मामला लूणकरणसर की हंसरो ग्राम पंचायत का है।  प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा योजना के तहत करवाये गए कार्यों में भ्रष्टाचार करने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिवादी रामप्रताप सिद्ध ने एसीबी में परिवाद पेश किया था कि सरपंच धापू देवी के कार्यकाल के दौरान 19 लोगों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया। एसीबी ने परिवाद में लगाए आरोपों की जांच करते हुए पाया कि भ्रष्टाचार हुआ है। प्राथमिक जांच के आधार पर 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच नाथी देवी, सरपंच धापू देवी, ग्राम विकास अधिकारी गणेशीलाल, तकनीकी सहायक अभियंता नईम अहमद, ग्राम विकास अधिकारी खिरजाराम, ग्राम विकास अधिकारी विश्वनाथ, ग्राम विकास अधिकारी मोहर सिंध, कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रदीप, भानीराम, द्वारकाप्रसाद, कनिष्ठ तकनीकी सहायक पंचायत समिति लूणकरणसर, रोजगार सहायक लूणाराम, किस्तूरनाथ, हेतराम, मोहिनी देवी, जोराराम, सुखीदेवी, नोरंग राम और मूंड कन्स्ट्रक्शन कंपनी एंड ओआरएस के खिलाफ यह शिकायत थी और इन सभी के खिलाफ एसाबी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिवादी की तरफ से मामले की पैरवी अधिवक्ता गोपालसिंह चौहान व अधिवक्ता सहीराम गोदारा कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26