
नशे में अपनी अधींगिनी को पीटा, पुलिस ने डाला जेल में






खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट पर उतारू एक युवक को पुलिस ने हवालात की हवा खिला दी है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे के आडसर बास के पुराने वार्ड 26 का निवासी कानाराम उर्फ जगदीश पुत्र कैलाश भार्गव शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ झगड़ रहा था और हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस पर आरोपी ओर ज्यादा उत्तेजित हो गया और पत्नी से मारपीट पर उतारू हो गया। ऐसे में पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।


