Gold Silver

फिर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक,रुपये निकले खाते से

खुलासा न्यूज बीकानेर। पिछले लंबे से बैक खातों से रुपये निकलने वाली गैंग ने अब तक सैकड़ों लोगें के खातों से रुपये निकले लिये है लेकिन पुलिस द्वारा अब तक एक भी गैंग को नहीं पकड़ी है और ना ही किसी को वापस रुपये मिले है। जबकि पुलिस द्वारा साइबर क्राईम को रोकने के लिए अलग से पुलिस डेस्क बनाई गई लेकिन वह भी पिछले लंबे समय से निष्क्रिय है। ऐसा ही एक मामला कोटगेट थाने से साामने आए है जहां सुखराम पुत्र भंवरलाल निवासी बरसिंगसर ने मामला दर्ज करवाया है कि अज्ञात युवक ने मेरे खाते से 50570.80 रुपये निकले लिये जबकि मैने किसी को कोई ओटीपी नहीं दिये है फिर भी बैंक से रुपये निकाल लिये है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ 420 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच लक्ष्मणराम को दी गई है।

Join Whatsapp 26