
अधिकारी जांचेगें स्कूलों में कोम्बो पैकेट पहुंचा की नहीं,हकीकत कुछ ओर ही






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों में वितरित किये गये खाद्यान्न एवं कोम्बो पैक की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के लिये विद्यालयों का सघन निरीक्षण 25 व 26 फरवरी को किया जाएगा। इसके लिये जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले की पंचायत समितियों में अधिकारियों की नियुक्ति की है। बीकानेर पंचायत समिति के लिये 17,पंचायत समिति कोलायत में 21,पंचायत समिति खाजूवाला में 17,नोखा व पांचू पंचायत समिति में 26,श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में 13,पंचायत समिति लूणकरणसर 17,बीकानेर शहरी क्षेत्र में 17 अधिकारी को लगाया गया है।
अब जागा विभाग
निरीक्षण के आदेश की भनक लगने के साथ बुधवार को कई स्कूलों में कोम्बो पैकेट पहुंचाएं। बताया जा रहा है कि कई स्कूलों में तो बुधवार देर शाम तक तो कोम्बो पैकेट पहुंचे ही नहीं। जहां पहुंचे वहां स्कूलों में कम पैकेट देने पर आनाकानी के हालात भी बन गये। ऐसे में यह निरीक्षण भी महज औपचारिता ही होता प्रतीत हो रहा है।


