
लडक़ी के साथ पहले किया दुष्कर्म, पुलिस को बताने पर दी जान से मारने की धमकी






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के पूगल पुलिस थाने में एक पीडि़ता ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
इस संबंध में पीडि़ता के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए आरोपी व आरोपी के पिता पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि चक 06 सीएम नाडा निवासी हिम्मतदास पुत्र खेतदास ने 20 फरवरी की दोपहर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और पुलिस व किसी अन्य को बताने पर जाने से मारने की ऐलानिया धमकी दी। परिवादी का यह भी आरोप है कि आरोपी हिम्मतदास व उसके पिता खेतदास ने उसके व उसके लडक़े साथ मारपीट की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 376(3), 447, 323 भादस व 3/4 पोक्सो एक्ट मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


