
बजट घोषणा में बीकानेर को मिली बड़ी सौगात






खुलासा न्यूज बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में वर्ष 2021-22 के लिए बजट भाषण शुरू कर दिया है। गहलोत ने बीकानेर के लिए भी कई घोषणाएं शुरू की है। अब तक की घोषणाओं में बीकानेर में आयुर्वेद महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है जिसमें योग व नेचुरोपैथी का अध्ययन भी होगा। बीकानेर में यह पहला आयुर्वेद महाविद्यालय होगा। फिलहाल कोई निजी आयुर्वेद महाविद्यालय भी बीकानेर में नहीं है। ऐसे में बीकानेर के लिए बड़ी सौगात मिली है। इसके साथ ही बीकानेर में डेयरी महाविद्यालय भी स्थापित होगा।
इसके साथ ही बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में एक नया आईसीयू बनाने की घोषणा की गई है। यह आईसीयू पचास बेड का होगा। कोरोना काल में हुई परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने बीकानेर सहित अन्य संभाग मुख्यालयों में भी आईसीयू स्थापित करने की घोषणा की है।
इन घोषणाओं का भी मिलेगा लाभ
– बीकानेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक एक एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित होंगे।
-बीकानेर के पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल स्थापित होंगे। राज्यभर में ऐसे 1200 स्कूलें होगी।
– मिनी फूड पार्क बीकानेर में भी बनाया जायेगा।
-1000 नये सेवा केंद्र स्थापित किये जायेंगे, इसमें भी कुछ केंद्र बीकानेर में स्थापित होंगे
– वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधीन डेयरी महाविद्यालय स्थापित होगा


