Gold Silver

ट्रैक्टर को खरीद कर बिना रुपये चुकाये ही कर दिया खुर्द-बुर्द

खुलासा न्यूज बीकानेर। ट्रैक्टर खरीद कर पैसे नहीं देने और ट्रैक्टर को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी गोविंदराम निवासी करणी गौशाला के पीछे देशनोक ने मोहनराम निवासी लूणकरणसर के खिलाफ सदर थाने मे मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना कचहरी परिसर की हैं। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उससे टै्रक्टर किश्तों में पैसे देने के नाम से खरीदा था। जिसके बाद कई मर्तबा प्रार्थी द्वारा किशतों के बारे में तकादा किया गया,लेकिन आरोपी ने पैसे नहीं दिए। प्रार्थी ने पैसे नहीं देने पर टै्रक्टर की मांग की तो पता चला कि आरोपी ने टै्रक्टर किसी अन्य को बेच दिया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

Join Whatsapp 26