
इस दुकान संचालक ने निगम कार्मिकों के साथ की मारपीट






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित पॉलिथिन के खिलाफ नगर निगम की ओर से चलाएं जा रहे अभियान के तहत एक दुकान पर कार्यवाही करने गये कार्मिकों के साथ मारपीट करने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। पॉलिथिन जब्ती प्रभारी अमित तेजी ने फड़बाजार के दुकानदार एल के सचदेवा व मुकुल सचदेवा पर दुकान पर कार्यवाही के दौरान गृहरक्षा के जवानों व निगम कार्मिकों के साथ हाथपाई व छिना छपटी करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में पुलिस ने राजकार्य का बाधा दर्ज कर जांच सउनि चैनदान को सौंपी है।


