Gold Silver

प्रिसिंपल के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश,धरना लगाकर जता रहे है विरोध

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अक्कासर-कोलासर गांव की गवर्मेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कोलासर,मेघासर,व बछासर के ग्रामीणों ने धरना ने अनिश्चितकालीन दे दिया है।किसान नेता घनश्याम उपाध्याय ने बताया कि प्रिंसीपल महेंद्र मेघवाल के दुर्व्यवहार ओर स्कूल के प्रति लापरवाह बच्चों के अंदर भेदभाव से तीन गांवो के पढऩे वाले बच्चों के मां बाप परेशान है।बच्चों को प्रताडि़त भी करते है। जिससे परेशान होकर गांव वालों ने धरना शुरू कर रखा है।धरना प्रदर्शन में कोलासर सरपंच राधेश्याम उपाध्याय सरपंच प्रतिनिधि आष्कर्ण उपाधयाय,पूर्व सरपंच प्रभूदयाल गोदारा, नथमल,लूणाराम,चेतन जोशी,हरिराम,प्रदीप,रमेश,व सभी ग्रामीण जन इक्कठे है।

Join Whatsapp 26