Gold Silver

बीकानेर में धमाका, युवक की दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के खारा इंडस्ट्रीयल एरिया में रविवार रात एक पीओपी कंपनी सियाग केमिकल्स का बॉयलर फट गया। बॉयलर का धमाका इतना तेज था कि पास की दीवार ध्वस्त हो गई। इसी दीवार के पास काम कर रहा एक मजदूर चपेट में आ गया। उसे तुरंत क्कक्चरू अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार रात से सुबह तक इस युवक के परिजन को पोस्टमार्टम के लिए 14 घंटे का इंतजार करना पड़ा।जामसर थाना प्रभारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि पीओपी फैक्ट्री में ही मजदूर रविदास पुत्र धर्मदास काम कर रहा था। रात को अचानक बॉयलर फट गया। पास में दीवार कच्ची थी जो धमाके से गिर गई। रविदास का शव मॉर्चरी में रखवाया गया था, जहां से सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम शुरू हुआ।
गरीब परिवार से था युवकरविदास बंगाल के एक गरीब परिवार से है। उसकी पत्नी और बच्चों के साथ कुछ रिश्तेदार भी यहां है। जब से उसकी मौत का पता चला है, तब से घर में कोहराम मचा हुआ है। उनका दर्द इसलिए भी बढ़ता गया क्योंकि पुलिस 12 घंटे बाद भी उसका पोस्टमार्टम नहीं करवा पाई। अब सोमवार दोपहर बाद उसका शव परिजनों को मिलने की उम्मीद की जा रही है।
कई बार हुई घटनाएंबीकानेर के खारा और बीछवाल औद्योगिक क्षेत्रों में बॉयलर फटने से होने वाली घटना पहले भी होती रही है। दरअसल, फैक्ट्री में सुरक्षा प्रबंधों की कमी होने के कारण इस तरह की घटनाएं होती है।

Join Whatsapp 26