
बीकानेर के युवा ने लिया इंटरनेशनल में गोल्ड मेडल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। यूथ एशियन गेम्स ऑफ फेडरेशन इंडिया की ओर से नेपाल इंडो में जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन में विभिन्न देशों के युवकों ने भाग लिया। इंडिया की ओर से बीकानेर पटेल बालविहार व्यामशाला के अशोक गोदारा ने 66 किलो भार वर्ग में इंटरनेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद बीकानेर आने पर अशोक गोदारा का पटेल बाल विहार व्यामशाला में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में पटेल बाल विहार व्यामशाला के संचालक जगन पूनियां,अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव,कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला, पहलवान महेंद्र सिंह चौहान,प्रदीप कंमाड़ों आदि लोगों ने विजय पहलवान को माल्यार्पण कर जीत की बधाई दी। इस अवसर पर व्यामशाला संचालक जगन पूनियां ने बताया कि समय-समय पर हमारी व्यायामशाला के लड़के विभिन्न खेल स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल लाते रहे हैं और भविष्य में भी आगे गोल्ड मेडल बीकानेर को प्राप्त होते रहेंगे।


