
आखिर क्यों मांगी मां ने 2 बेटियों के साथ इच्छा मृत्यू,पढ़े पूरी खबर






चूरू। जिले के सरदारशहर तहसील के देगा गांव की एक मां और उसकी दो बेटियों ने इच्छा मृत्यू की मांग की है। जो दुष्कर्म के केस में सुनवाई नहीं होने से परेशान है। पीडि़ता ने ज्ञापन में बताया कि गांव के दबंगों द्वारा परिवार की महिलाओं के साथ बंदूक से डरा कर दुष्कर्म किया था। जिसमें सरदारशहर पुलिस थाने में इस्तगासा के जरिए 8 जनवरी 2021 को पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज हुए। 2 माह हो गए हैं। पीडि़तों के बयान होने के बावजूद सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इसके चलते सोमवार को मां दोनों बेटियों के साथ उपखंड अधिकारी के पास पहुंची। जहां इच्छा मृत्यू की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम पत्र सौंपा। पीडि़ताओं ने राष्ट्रपति के नाम लिखे पत्र में लिखा की हमारे पूरे परिवार के साथ एक आईपीएस ऑफीसर के पारिवारिक रिश्तेदार ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। नेताओं के दबाव में अपराधी खुले घूम रहे हैं। जो रोज हमारे घर के आगे से गाडिय़ों और मोटरसाइकिलों पर हथियार लहराते हुए निकलते हैं। अब तक न्याय नहीं मिलने के कार हम इच्छा मृत्यू की मांग कर रहे हैं।
पीडि़त परिवार ने इच्छा मृत्यु का ज्ञापन मुख्यमंत्री मुख्य सचिव, गृहमंत्री को भी प्रतियां प्रेषित की है। मामले में एक्शन लेते हुए उपखंड अधिकारी ने सरदारशहर सीओ को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा।
ये है मामला
पीडि़तों ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि 31 दिसंबर को करीब 11 बजे दबंग पीडि़ता के घर आया था। जिसने जान से मारने की धमकी देकर पीडि़त महिला की एक बेटी के साथ दुष्कर्म किया। वहीं, आज से करीब 10 दिन पहले दूसरे व्यक्ति ने पीडि़त मां के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही दो लोगों ने उसकी दूसरी नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने की कोशिश की।
पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि जब-जब मामला दर्ज करवाने सरदारशहर थाने गए तो डरा धमकाकर भगा दिया गया। पीडि़त परिवार की मांग है कि इस मामले की जांच किसी निष्पक्ष अधिकारी से करवाई जाए।


