
लोडिंग गाड़ी से पाया गया अफीम व दो किलो दूध जब्त किया गया






जोधपुर/पाली। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो जोधपुर ने पाली जिले के सोजत रोड में नर्सरी तिराहे के पास बोलेरो पिकअप में अवैध रूप से अफीम का दो किलो दूध ले जाते दो युवकों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से अफीम का दूध, 2460 रुपए, तीन मोबाइल व बोलेरो पिकअप जब्त की।
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक उगमदान चारण ने बताया कि अफीम के दूध की खेप सप्लाई होने की सूचना पर सोजत रोड में नर्सरी तिराहे के पास वन विभाग कार्यालय के सामने नाकाबंदी की। संदिग्ध नजर आने पर एक बोलेरो पिकअप को रोकने का इशारा किया गया। चालक के तेज रफ्तार से भगाने पर एनसीबी ने पीछा कर बोलेरो पिकअप को पकड़ा। तलाशी में पिकअप में छुपाकर रखा अफीम का 1.944 किलो दूध जब्त किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चित्तौडगढ़ में जाटों की ढाणी निवासी मदनलाल पुत्र रतनलाल पुरबियां व चित्तौडगढ़ में जालमपुरा निवासी देवीलाल पुत्र बोतूलाल अहीर को गिरफ्तार किया गया। एनसीबी का कहना है कि दोनों आरोपी चित्तौडगढ़़ से जोधपुर में बिलाड़ा के लिए अफीम का दूध लेकर आ रहे थे। अफीम का दूध मंगाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।


