Gold Silver

दो दिन होगा बास्केटबाल टीम का ट्रायल कैंप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता (महिला व पुरुष )का आयोजन 27 से 28 फरवरी तक डीडवाना जिला नागौर में होना है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बीकानेर जिले की महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमों का चयन करने हेतु 23 व 24 फरवरी को डॉ0 करणी सिंह स्टेडियम बास्केटबॉल कोर्टस पर ट्रायल हो रही है। ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी (दोनों वर्गो ) अपने नाम 22 फरवरी तक महिला वर्ग में सुश्री संपत राठौड़ बास्केटबॉल कोच एवं पुरुष वर्ग में राजेंद्र सिंह कुमास एवं आनंद सिंह राजवी को नोट करवा देंवे। दोनों वर्गों में ट्रायल हेतु आए नामों में से ही दोनों वर्गों की टीमों का चयन किया जाएगा, जो कि उपरोक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

Join Whatsapp 26