
आतंकियों से करवाया गांव खाली, हैलीकॉप्टर से हुई बमबारी





खुलासा न्यूज बीकानेर। फरवरी से २१ फरवरी तक चले युद्धाभ्यास के दौरान भारत व अमेरिका के सैनिकों ने अपने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुए काल्पनिक गांव में छिपे आतंकियों को घेर कर सफाया कर डाला। हाथों में घातक हथियार व लक्ष्य पर पैनी निगाह के साथ आगे बढ़ते सैनिकों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे भारत व अमेरिका के संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान अभ्यास हुआ। अधिकारियों द्वारा आदेश देने के साथ ही दोनों देशों के जवानों ने आपसी तालमेल बना कर चिदासर गांव को घेर डाला। गांव में छिपे उग्रवादियों को चेतावनी देते हुए मार गिराया। बाद में पूरे गांव की हैलीकॉप्टर से जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान हैलीकॉप्टर से कमांडो उतारकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। चिनूक से बख्तरबंद गाड़ियों
को मैदान में उतारकर आतंकवाद का समूल नाश किया गया। महासमर-चिदासर में आतंकवाद का सफाया करने के बाद भारत व अमेरिका के सैनिकों का आतंकियों से महामुकाबला चार्ली रेंज में हुआ। जहां भारत के बीपी-२ युद्धक टैंक व अमेरिका के स्ट्राइकर टैंकों ने आतंकियों के टारगेट पर जमकर गोले दागे। इस दौरान भारतीय हैलीकॉप्टर रुद्रा ने भी आतंक के ठिकानों पर भारी बमबारी की। महामुकाबले में दोनों तरफ से हुई बमबारी में आखिर आतंकियों का सफाया हुआ। अमेरिका की आधुनिक मशीनगनों से आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि पिछले १३ दिनों में दोनों देशों के जवानों ने आपसी सहयोग के साथ एक दूसरे से युद्ध के कौशल सीखे उनका बेहतरीन प्रदर्शन शनिवार को किया गया। समापन के दौरान अभ्यास पर भारत व अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने आज की कार्यवाही पर संतोष जाहिर करते हुए जवानो की पीठ थपथपाई।


