
चारण बने बीकानेर दवा प्रतिनिधि इकाई के जिला सचिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर इकाई की वार्षिक आम सभा का आयोजन होटल मरुधर पैलेस में रखा गया। जिसमें राज्य कार्यकारिणी से राजस्थान मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन वाइस प्रेजिड़ेंट कॉ.संजय माथुर,एसडब्लूसीएम कॉ.श्याम सांखला व कॉ. सवाईदान चारण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ. श्याम सांखला ने की। इस अवसर पर बीकानेर यूनिट के सीनियर साथी कॉ. राकेश माथुर ने सविस्तार संघठनात्मक चर्चा की। जिला सचिव कॉ. सुनील गहलोत ने वार्षिक गति- विधियों का विवरण सबके सामने रखा एवं कोषाध्यक्ष कॉ. मनोज गहलोत ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तूत किया। इसके बाद राजस्थान मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन वाइस प्रेजिडेंट कॉम संजय माथुर ने सबके समक्ष सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एक जुटता दिखाने का आग्रह करते हुए संगठनात्मक उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा कर सबको संगठित रहने का आग्रह किया। इसके तत्पश्चात नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सहमती से कॉ. सवाई दान चारण को जिला सचिव व कॉ. उमेश रंगा को कोषाध्यक्ष व कॉ सैय्यद ताहिर को जॉइंट जिला सचिव के पद के लिए चुना गया । इस अवसर पर जिला इकाई से 90 से अधिक दवा प्रतिनिधि साथियों ने भाग लेकर संगठन को नई ऊँचाईयों पर पहुँचाने का संकल्प लिया । इसके बाद वाइस प्रेजिडेंट कॉम संजय माथुर ने सबको सम्बोधित कर क ार्यक्रम के समापन की घोषणा की।


