
युवक पर रॉड से किया जानलेवा हमला, दारु के लिए नहीं दिये पैसे






खुलासा न्यूज बीकानेर। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया हैं। घटना जम्भेश्वर मंदिर धर्मशाला के पास जांगलू में 17 फरवरी की हैैं। इस सम्बंध में प्रार्थी शिवकरण पुत्र हजारीराम ने पांचू थाने में शिवराज पुत्र मांगीलाल सियाग और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थी ने बताया वह और उसका भतीजा अपने किसी कार्य से जम्भेश्वर मंदिर धर्मशाला के आगेे से निकल रहा था। इसी दौरान आरोपियेां ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने प्रार्थी और उसके भतीजे को शराब के लिए पैसों की मांग की। जिस पर प्रार्थी ने पैसे देने से मना कर दिया। जिस पर आरोपी आग बबूला हो गए और गाली गलौच करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली गलौच के लिए मना किया तो आरोपियों ने प्रार्थी और प्राथी के भंाजे पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियेां ने प्रार्थीऔर उसके भांजे पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनो के शरीरा पर चोटें आयी हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 307 साहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


