
इस विधायक ने कहा राज्य राजमार्ग हो चौड़े,सीएम को लिखा पत्र






खुलासा न्यूज,बीकानेर।नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र को लिखकर बीकानेर से जसरासर राज्य राजमार्ग 20 बी व रणजीतपुरा से ओसिया राज्य राजमार्ग 87 ए की सुदृढ़ीकरण व चोड़ाईकरण की बजट 2021 में स्वीकृति की मांग की ।विधायक बिश्नोई ने कहा कि राज्य राज मार्ग 20 बी बीकानेर से लाडनू जो वाया जसरासर है की हालात बहुत खराब है और रणजीतपुरा से ओसिया राज्य राजमार्ग 87 ए की हालत बहुत खराब है जो नोखा विधानसभा में मोखा-जयसिंहदेसर मगरा से शुरू होकर जांगलू-पांचू-रोड़ा-कक्कू होते हुवे सारुण्डा तक है के सुदृढ़ीकरण व चोड़ाईकरण के प्रस्ताव भिजवाए जा चुके है । इन्हें बजट 2021 में स्वीकृत की जाए ।


