
टोल पर मचाया उत्पात,नहीं माने तो खानी पड़ी जेल की हवा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत नेशनल हाईवे स्थित टोल प्लाजा में टोल नहीं देने की बात को लेकर चार युवकों ने जमकर उत्पाद मचाया। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझाईश करने की कोशिश की। लेकिन युवा मानने को तैयार ही नहीं थे। जिसके चलते चारों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के अनुसार शनिवार दोपहर लखासर टोल पर हरियाणा की गाड़ी में सवार चार युवकों से टोलकर्मी ने टोल मांगा। जिसको लेकर इन युवकों ने टोल नहीं देने की जिद्द पकड़ ली। पहले तो टोलकर्मियों ने उन्हे समझाया। जब वे नहीं माने तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाईश का प्रयास किया। लेकिन युवक नहीं माने तो पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त इन चारों युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बताया जा रहा है कि हरियाणा के नारनौल थाना क्षेत्र के गांव गेहली निवासी अनिल नाई, धर्मवीर जाट, बलवंत जाट और नारनौल निवासी राकेश ब्राह्मण को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।


