अब खाकी हुई ठगी का शिकार,खाते से 6 लाख पार

अब खाकी हुई ठगी का शिकार,खाते से 6 लाख पार

जयपुर। राजधानी जयपुर में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस ठगी का शिकार इस बार जयपुर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल कमलेश कुमार हो गए। उनके खाते से साइबर ठगों ने 6 लाख रुपए निकाल लिए। सबसे बड़ी बात ये रही कि जितनी बार भी पैसे कटे एक बार भी पीडि़त के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज नहीं आया। पुलिसकर्मी का कहना है कि वह स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करता है, न ही यूपीआई का। फिर यह राशि कैसे निकल गई।
बनीपार्क थाने में कांस्टेबल ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने 30 जनवरी को ही निजी बैंक से 12 लाख रुपए का पर्सनल लोन बेटी की शादी के लिए लिया था। अप्रैल में बेटी की शादी है। उन्हो ंने बताया कि वे कोई स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं।
6 दिन में 33 से ज्यादा ट्रांजेक्शन, एक का भी मैसेज नहीं आया
पीडि़त कांस्टेबल कमलेश कुमार ने बताया कि उनके खाते से 10 से 15 फरवरी के बीच 33 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन हो गया। एक बार भी पैसे कटने का मैसेज मोबाइल पर नहीं आया। खास बात ये रही कि खाते में 10 और 15 फरवरी को अलग-अलग 5 ऐसे ट्रांजैक्शन भी हुए, जिसमें लगभग 1.25 लाख रुपए वापस भी आ गए।
आयुक्त कार्यालय आकर लगाई गुहार
कांस्टेबल ने बताया कि जब वे बैंक में गए तो बैंक वालों ने इस मामले में स्नढ्ढक्र दर्ज करवाने और उसकी कॉपी देने की बात कही। इसके अलावा कोई मदद नहीं की। बनीपार्क थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद अब कांस्टेबल ने पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर आयुक्त से गुहार लगाई है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही हो। ताकि वह बच्ची की शादी के लिए लिया पैसा वापस मिल जाए और वह जरूरी सामान खरीद सके।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |