Gold Silver

संगठन की सफलता नेतृत्व की गुणवत्ता निर्भर: पंवार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। संगठन की सफलता नेतृत्व की गुणवत्ता पर निर्भर होती है नेतृत्व निर्देशन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण तत्व है। ये शब्द कार्मिक विभाग,राजस्थान सरकार के सहायक सचिव व राजस्थान सचिवालय अधिकारीगण संघ जयपुर के अध्यक्ष मेघराज पंवार ने अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों को “सफल प्रशासन के गुर” विषयक कार्यशाला में व्यक्त किये। उन्होंने प्रभावी नेतृत्व के चार गुण बताते हुए कहा कि एक सफल प्रशासक में श्रमशीलता साहस सहानुभूतिपूर्ण सोच व जानकारी की पूर्णता आवश्यक रूप से होनी चाहिए। प्राचार्य जय प्रकाश भामू ने कर्मचारियों को स्पष्ट योजना व अनुशासन से कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि राजस्थान सचिवालय अधिकारीगण संघ जयपुर के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर मेघराज पंवार का राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय शैक्षिक संघ द्वारा अध्यक्ष डॉ. शौकत अली व सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मान भी किया। संचालन डॉ. नवीन शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अकादमिक व प्रशासनिक विभागाध्यक्ष व अशैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्मिकों की समस्या के समाधान के लिए हर वक्त रहूंगा तत्पर: पंवार
सचिवालय अधिकारी व कार्मिक संघ के पुन: प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बीकानेर पहुंचने पर मेघराज पंवार का शनिवार को सर्किट हाउस में अम्बेडकर शिक्षक संघ, मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन कर्मचारी प्रकोष्ठ की ओर से स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर रोहिताश कांटिया, सुन्दरलाल लूणा, रमेशचन्द्र, अमजद भाटी, मोहन कड़ेला आदि ने उनका साफा, शॉल, माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पंवार ने कहा कि कर्मचारियों की हर समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहूंगा तथा ही कार्मिकों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के मंत्रियों से बातचीत कर समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।

निविदा प्लेसमेंट एजेंसी कर्मचारियों द्वारा  अभिनंदन

सचिवालय अधिकारी सेवा संघ अध्यक्ष मेघराज पंवार का अध्यक्ष बनने के पश्चात प्रथम बार बीकानेर आगमन पर चिकित्सा विभाग के समस्त निविदा प्लेसमेंट एजेंसी कर्मचारियों द्वारा सर्किट हाउस में हार्दिक अभिनंदन किया गया। साथ में ही अपने उचित मांगों के लिए पंवार को एवं राज्य सरकार को पत्र लिखकर उचित मांग करके चिकित्सा विभाग निविदा कर्मियों के जिलाअध्यक्ष नीरज़ समेजा के नेतृत्व में भुवनेश,जयप्रकाश राणा, संजय गहलोत, शिवम उपाध्याय, जि़तेन्द्र व्यास, सावन मारू,रवि व्यास ने पत्र देकर चिकित्सा विभाग में लम्बे समय से ठेका प्रथा प्लेशमेंट कर्मी कार्यरत को समय पर वेतन एवं शोषण मुक्त करके सभी चिकित्सा ठेका प्लेशमेंट कार्मिकों को नियमित य़ा संविदा RMRS एव UTB मे करके सभी कार्मिकों को राहत प्रदान करें ताकि उनका व उनके जीवन का सुनिश्चित हो सके मात्र अल्प पांच से छ हजार रुपए मात्र मे अपना जीवन गुजार रहे है। वेतन कार्मिकों को ठेकेदारो से मुक्त करके सीधा आरएमआरएस RMRS या UTBकरे।

 

 

Join Whatsapp 26