
खेत में घुसकर निकाली जाति सूचक गालियां की तोडफ़ोड






खुलासा न्यूज बीकानेर। अनाधिकृत रूप से खेत में घुसकर तोडफ़ोड़ करने और गाली गलौच करते हुए सामान ले जाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी छगनाराम नायक निवासी कावनी ने नाल पुलिस थाने में हिम्मतसिंह,पदमसिंह,बंटीसिंह,गट्टूसिंह,निटूसिंह,पूनमराम,जेठाराम और बीभाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना प्राथी के खेत 8 फरवरी की सुबह की हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी एकराय होकर अनाधिकृत रूप से प्रार्थी के खेत में घुसे। आरोपियों ने प्रार्थी खेत में घुसते ही जाति सूचक गालियां निकालनी शुरू कर दी। जब प्रार्थी ने मान किया तो आरोपी आग बबूला हो गए और ढाणी में रखे सामान के साथ तोडफ़ोड़ करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी की ढाणी से सामान अपने टै्रक्टर में डालकर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्र्ट के आधार पर पुलिस ने एससी एसटी एकट सहित विभिन्न धारााओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


