Gold Silver

कैमरा मैन की पत्नी से छीना झपटी

खुलासा न्यूज बीकानेर। काफी समय से लूट-खसोट, छीनाझपटी आदि आपराधिक घटनाओं का ग्राफ कम होने का नाम ही ले रहा है। ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाने में फिर घटित हुआ है। जिसमें 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे एक विवाहिता के साथ लूट की घटना घटित हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता सर्वोदया बस्ती निवासी रेखा स्वामी पत्नी घनश्याम स्वामी ने मामला दर्ज कराया कि वह दोपहर 3 बजे किसी कामकाज के लिए जा रही थी। इस दौरान पीछे से एक बाइक सवार आया और अचानक गले पर झपट्टा मारकर सोने की चैन छीनकर ले गया। मैं कुछ समझ पाती जितने में वह फरार हो गया। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच पिंकी गंगवाल कर रही है।

Join Whatsapp 26