
बंद हो सकती है प्रदेश में 108-104 एम्बुलेंस सेवा






जयपुर। राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन द्वारा एम्बुलेंस कर्मचारियों को बढ़ा हुआ 20 प्रतिशत वेतन का सितम्बर माह से एरियर देने व कार्य समय 8 घंटे लागू करवाने के लिए मिशन निदेशक नरेश कुमार ठकराल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को 13 फरवरी को चेतावनी पत्र देते हुए 22 फरवरी तक समय दिया गया था। कहा गया था कि इस दिन तक कर्मचारियो की दोनों मांगो का समाधान नहीं होने पर 23 फरवरी से प्रदेश में एम्बुलेंस सेवा 104 व 108 बन्द कर दी जाएगी।
अब तक नहीं हुआ समाधान
शेखावत ने बताया कि कर्मचारियो की मांगों को समाधान को लेकर सरकार के चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री जी तक वार्ता होने, मंत्री महोदय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उच्च अधिकारियों को एम्बुलेंस कर्मचारियो की मांगों का समाधान करने के लिए आदेश देने के बावजूद और चेतावनी पत्र देने के 7 दिन होने के के बाद भी किसी तरह मांगों के निराकरण को लेकर कंही चर्चा तक भी नहीं हुई है। शेखावत ने बताया कि शुक्रवार को भी नरेश कुमार ठकराल मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्र देकर एम्बुलेंस कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की मांग की गई।


