
पूर्व वार्ड पंच की दम घुटने से मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में दम घुटने से विवाहिता की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मोमासर गांव में वार्ड 12 से पूर्व वार्ड पंच रही 28 वर्षीय राधादेवी की शुक्रवार देर रात अचानक मौत हो गई। राधादेवी पत्नी किसनलाल मेघवाल गुरूवार शाम को अपने घर में ही गृहकार्य कर रही थी अचानक उसका जी घबराया और परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ राजकीय असपयाल लेकर पहुंचे परन्तु उसके प्राण निकल गए। राधादेवी के तीन बच्चों में एक 6 वर्षीय पुत्र व एक 4 वर्षीय पुत्री व एक 8 माह की दूधमुंही पुत्री है जिनके सर से माँ का साया छिन गया है। गांव में ग्रामीण महिलाएं बच्चों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहीं है व विधाता की करनी को कोस रहें है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया व महिला के पिता कोजुराम श्यामाराम मेघवाल निवासी बोथिया बास, सुजानगढ़ ने इस संबंध में मर्ग दर्ज करवाई है।


