Gold Silver

शहर में नशे की लत से अपराध की राह पर बीकानेर का युवा

शिव भादाणी
बीकानेर। बीकानेर जिले में स्कूल लाइफ में युवा वर्ग नशे की लत से अपराध की राह पर जा रहा है। यहां लगातार पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी नशे की जरुरतों को पूरा करने के लिए अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे है। साथ ही डोडा पोस्त सहित अन्य नशीलें पदार्थो के नशे में स्कूली छात्र शिकार हो रहे है। साथ ही बीकानेर जिले से प्रदेश के अन्य जिलों में भी नशीली पदार्थो की सप्लाई पहुंच रही है। बीकानेर शहर सहित नोखा, कोलायत, बज्जू, लूण्करनसर, महाजन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में में नशे के आदी बढ़ गए है। नशे की आगोश में आ रहे युवाओं को डोडा पोस्त, गांजा बाडमेर व जोधपुर व गंगानगर से मिल रही है। पुलिस स्मैक के सप्लायर तक नहीं पहुंच पा रही है।
कॉलेज लाइफ में छूट रही पढ़ाई
नशा करने वालों को स्मैक की पुडिय़ा आसानी से मिल रही है। एक पुड़ी 400 से 500 रुपए में मिलती है। कई युवा कॉलेज लाइफ में नशे के आदी हो गए है। पढ़ाई छूटने की कगार पर है, तो कई अपराध की राह की तरफ बढ़ गए है। इनकी शुरूआत स्कूली समय के दौरान सिगरेट की लत से हो रही है।
इन इलाको में मिलती है नशे की खेप
शहर के कई जगह ऐसी है जहां नशे की गोलिया, डोडा पोस्त, गांजा, अम्ल व स्मैक आसानी से मिली जाती है शहर बजरंग धोरा, रामपुरा बस्ती, नोखा रोड़, जनता प्याऊ के पास,जयनारायण व्यास कॉलोनी, गोपेश्वर बस्ती,मुक्ता प्रसाद, लालगढ़, काली बाई की गुफा,स्टेशन रोड़ आदि इलाकों में यह नशीली वस्तुएं आसानी से मिली जाती है।
पुलिस हर बार करती है इतिश्री
नशे को लेकर पुलिस की कार्रवाई हर बार बेबस नजर आती है। नशा करने के लिए स्मैक के आदी अपराध को अंजाम देते है। साथ ही स्मैक की सप्लाई भी दिनों-दिन बढ़ रही है, लेकिन पुलिस स्मैक सप्लायर तक नहीं पहुंच पा रही है।
युवा चोरी की राह पर ज्यादा
पुलिस जांच में एक बात सामने आई है कि कई युवा नशीली वस्तुएं खरीदने के लिए पैसों की कमी होने पर शहर सहित कस्बों में वाहन या अन्य चोरी की वारदात को अंजाम देते है। उसके बाद ओने-पौने दामों में वाहन बेच देत है। लगातार पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए चोरी के मामलों के आरोपी युवा है।
पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैस्मैक सहित अन्य पदार्थो का नशा बढ़ रहा है। ज्यादातर युवा वर्ग के लोग सामने आ रहे है। पुलिस ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई कर रही है। स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ पर कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश जारी किए हुए है।

Join Whatsapp 26