Gold Silver

घर से निकला 17 वर्षीय बालक,अब तक नहीं लौटा,परिजन परेशान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के बापू कॉलोनी से एक बालक अपने घर से लापता हो गया है। जिससे उसके घर वाले परेशान हो रहे है। जानकारी के अनुसार कक्षा 9 में पढऩे वाले 17 वर्षीय राहुल सिंह चौहान अपने घर से दोपहर तीन बजे रोजाना की तरह पार्क में घूमने गया। देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजन परेशान हुए और राहुल के दोस्तों,परिजनों के यहां भी संपर्क किया। लेकिन अभी तक राहुल का कोई पता नहीं चल पाया है। खुलासा अपने पाठकों व आमजन से अपील करता है कि अगर किसी को राहुल की कोई जानकारी मिले तो इस नंबरों 9782436295,7665914000 पर तत्काल सूचित करें।

Join Whatsapp 26