
जिले के इस गांव में भयंकर आग, मचा हडक़ंप, आग ने एक किलोमीटर के क्षेत्र को लिये अपने चपेट में, देखे वीडिया






खुलासा न्यूज बीकानेर। बज्जू के आरडी 954 के जंगल मे अचानक भयंकर आग लगने से हडक़ंप मच गया है। तेज हवा के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार अभी तक एक किलोमीटर के करीब का क्षेत्र आग की चपेट में आ गया है। तेजी से फैलती आग के कारण सेंकडो पेड़ आग की चपेट में आ गए।
https://youtu.be/yAry8LO1QdY
हालांकि सूचना पर नायाब तहसीलदार प्रहलाद राय व सीआई नरेश निर्वाण मोके पर पहुच आग पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए है। अभी तक आग के कारणों का नही चला पता।


