Gold Silver

राशन के पैसों का देने से किया इंकार, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। जरूरत के समय सामान उधार ले जाने और पैसे मांगने पर इंकार कर देने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में कोतवाली थाने मेंं प्रार्थी गुलाम हैदर प्रोपराईटर ए टू जेड फूड लाईन ने मुख्तयार अली निवासी तिलक नगर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया हैं। घटना 4 फरवरी को बड़ा बाजार की हैं। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उससे राशन का सामान लेता हैं। इसी के चलते 4 फरवरी को भी पैसे नहीं होने पर उधार राशन का सामान ले गया। जिसके पैसे बकाया छोडक़र गया था। जब प्रार्थी ने कुछ दिन बीत जाने के बाद आरोपी से राशन के सामान के पैसे मांगे तो आरोपी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिससे परेशान प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

Join Whatsapp 26