Gold Silver

रंजिश के चलते घर में घुसकर की मारपीट

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के गांव दुलचासर में पड़ौसी ने रंजिश के चलते अपने पड़ौसी के ही घर में घुस कर मारपीट की। सेरूणा थाने के हेड कांस्टेबल व मामले के जांचकर्ता पूरणदास ने बताया कि दुलचासर निवासी देवाराम जाट ने मामला दर्ज करवाते हुए अपने पड़ौसी ओमप्रकाश, सहीराम, गोपालराम पर आरोप लगाया है कि तीनों भाईयों ने एकराय होकर 14 फरवरी की शाम जबरन उसके घर में घुसे व थाप मुक्कों से मारपीट की। देवाराम ने बताया कि आरोपी उससे रंजिश रखते है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26