
युवक की जाति का हवाला देते हुए नहीं की बाल कटींग, मामला दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। सरकार चाहे जात पात को लेकर कितने ही नियम बना लो लेकिन आज भी ग्रामीणों क्षेत्रों में यह दूरी दूर नहीं हुई है। ऐसा ही मामला जिले के नोखा के जसरासर गांव में घटित हुई है जहा एक युवक को उसकी नीची जाति का कहकर उसके बाल नहीं कटे इस पर युवक ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि शिव लाल पुत्र मोहपलाल जाति सांसी निवासी जसरासर ने रिपोर्ट दी कि मै चैनाराम नाई ग्राम मुन्दक पर अपने बाल कटवाने गया। लेकिन चैनाराम ने कहा कि तुम सांसी जाति के हो इसलिए में तुम्हारी कटींग नहीं करुंगा और मुझे जातिसूचक गालियां भी निकाली। पुलिस ने इस मामले में चैनाराम पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच सीओ नोखा नेमसिंह को दी गई है।


