परचून की दुकान करने वाला युवक हुआ लापता

परचून की दुकान करने वाला युवक हुआ लापता

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक लापता हो गया है। जिसकी गुमशुदगी दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार गांव धीरदेसर चोटियान में अपने घर के बाहर की परचून की दुकान करने वाला 30 वर्षीय युवक श्रीडूंगरगढ़ आकर लापता हो गया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि युवक रामकरण जाट सोमवार को सुबह करीब 11 बजे अपनी मोटरसाईकिल लेकर श्रीडूंगरगढ़ आया था। लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचा। युवक का फोन भी बंद आ रहा है एवं युवक द्वारा अंतिम बार बात होने पर उसने कृषि मंडी से पैसे लेकर आने की बात कही। परिजनों ने युवक को तलाश किया तो पता चला कि उसने अपनी मोटरसाईकिल घूमचक्कर पर रात करीब 10 बजे सरस डेयरी के पास खड़ी की थी। लापता युवक के छोटे भाई नानूराम ने इस संबध में गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए अपने भाई को ढूंढने की गुहार लगाई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |