Gold Silver

चोर ने मां पार्वती के सिर के मुकुट को किया पार

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में मंदिरों में चोरी होने की वारदातों पर लगाम नहीं लग रहा है आये दिन चोर मंदिरों को अपना निशाना बना रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र में बना रामेश्वर मंदिर से पार्वजी जी के सिर में लगे मुकुट चांदी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इस चोरी की रिपोर्ट आचार्य चौक में रहने वाले महेश कुमार आचार्य पुत्र शिव किशन आचार्य ने उन्होने बताया कि अज्ञात चोर रामेश्वर मंदिर में लगी मां पार्वती के सिर पर 50 से 100 ग्राम चांदी का मुकुट लगा हुए था जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

Join Whatsapp 26