
निजी टैवल्स एजेन्सी कार्मिकों ने यात्री के सिर पर दे मारी लोहे की रॉड






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाने में एक निजी ट्रेवल्स एजेन्सी में कार्यरत लोगों द्वारा एक यात्री के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। नोखा रोड निवासी नरसीराम विश्नोई ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि रानी बाज़ार स्थित वी के नन्दू ट्रैवल्स की दिल्ली से बीकानेर आई बस में बीकानेर पहुंचा। किसी बात को लेकर नरसीराम व ट्रैवल्स कार्मिकों में मामूली बात को लेकर बहस हुई। लेकिन वीके नन्दू के बस कंडक्टर, ड्राईवर,गजेंद्र नैण,विक्रम, विनोद व तीन अन्य व्यक्तियों ने मिलकर नरसी के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। उसके साथ मारपीट की गई तथा सोने का चेन व पांच हजार रूपए भी छीन लिए। नरसी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।कोटगेट थाने के कार्यवाहक एसएचओ उनि संजय सिंह ने बताया कि नरसी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 382, 341, 323 व 143 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


