Gold Silver

महिला की हत्या के मामले पुलिस के हाथ खाली

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा के चरकड़ा गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या का राज पुलिस 24 घंटे बाद भी नहीं खोल पाई है, हालांकि पुलिस को प्रथम दृष्टया लग रहा है कि ये किसी लूट की वारदात का अंजाम नहीं है। हत्या के स्थानीय लिंक जोड़े जा रहे हैं। चरकड़ा गांव से दो किलोमीटर आगे एक ढाणी में 73 साल की चंद्रकंवर के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के काफी बाद चंद्रकंवर का बेटा जब हर रोज की तरह वहां पहुंचा तो मां को मृत देखा था। उसी ने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पुलिस डॉग स्क्वायड को लेकर भी पहुंची थी। एफएसएल टीम ने भी आसपास के नमूने लिए हैं। एफएसएल जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद इस हत्या की छानबीन को नई दिशा मिल सकती है। माना जा रहा है कि महिला के साथ झगड़ा हुआ है और इसके बाद उसके सिर पर वार कर दिया गया।नोखा थानाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि अब तक किसी बाहरी व्यक्ति के या किसी गैंग के शामिल होने का संदेह नहीं है। यह लूट का मामला भी प्रतीत नहीं हो रहा है। पुलिस फिलहाल किसी का नाम लेने की स्थिति में नहीं है लेकिन जल्द ही इस राज का खुलासा करने की कोशिश में है।

Join Whatsapp 26