
राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए आवेदन शुरू






नई दिल्ली। राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट और चार वर्षीय बीए, बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 निर्धारित की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन से पहले जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढऩे के बाद आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में कमी या गलती पाए जाने पर उसे रद्द भी किया जा सकता है.
शैक्षणिक योग्यता
प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 50 फीसदी नंबरों को साथ यूजी या पीजी पास होना चाहिए.
बीए. बीएड / बीएससी. बीएड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है.
राज्य के आरक्षित वर्गो के अभ्यर्थियों को अधिकतम योग्यता में 5 फीसदी की छूट दी गई हैं.


