Gold Silver

रिंकू के हत्यारों को हो फांसी,ओर हमले अब बर्दाश्त नहीं,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध में रविवार को बीकानेर में भी बजरंगी कार्यकर्ताओं में उबाल देखने को मिला। जिसके चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। इसको लेकर बजरंग दल का एक शिष्टमंडल अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण शर्मा से भी मिला और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने इस बात को लेकर रोष जताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बनने जा रहे श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान के तहत दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा भी अन्य रामभक्तों को मौहल्ले जेहादी मानसिकता के कट्टरवादी तत्वों द्वारा उसको बार-बार श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के निधि समर्पण अभियान में कार्य न करने के लिए धमकाया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने संबंधित थाने में की परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब 10 फरवरी को रिंकु शर्मा अपने भाई के साथ निधि संग्रह करके घर आया था। रात्रि को 10 बजे मौहल्ले के जिहादी मानसिकता के कट्टरवादी तत्वों ने एकराय होकर घर में घुसकर रिंकू और उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में गैस सिलेंडर द्वारा विस्फोट कर पूरे परिवार की हत्या का भी प्रयास किया गया। उसके बाद मौका पाकर रिंकू शर्मा की पीठ में चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। आरोप है कि हमलावरों में हत्यारों की घर की महिलाएं भी शामिल थी।
शेखावत ने बताया कि दिल्ली में पिछले कुछ समय से जेहादियों द्वारा हिन्दू युवकों पर लगातार हमले हो रहे है और हत्याएं भी हो रही है। अभी कुछ दिन पहले कोटा में बजरंग दल के वरिष्ठ पदाधिकारी पर राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के दौरान हमला हुआ था। दिल्ली के अंकित सक्सेना व ध्रुव त्यागी की हत्या हुई हो या चाहे सीएए के विरोध के नाम हुई अंकित शर्मा सहित अनेक हिन्दुओं की पूर्व नियोजित षडयंत्रपूर्वक हुई हत्या हो, राहुल राजपूत या 10 फरवरी को घर में घुसकर रिंकू शर्मा की निमर्म हत्या हो, ये सभी घटनाएं हिन्दू समाज के प्रति चल रहे देशव्यापी षडयंत्र को दर्शाती है। शेखावत ने मांग की है कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को शख्त से शख्त कार्रवाई हो, फांसी की सजा हो तथा मामला फास्ट ट्रेक कार्ट में चलना चाहिए वरना लम्बे समय तक चलेगा तो गवाहों पर दबाव बनाया जाएगा। शेखावत ने कहा कि ऐसे हमलों से हिन्दू समाज की सहन-शक्ति अब खत्म होती जा रही है और क्रिया की प्रतिक्रिया निश्चित तौर पर होकर रहेगी। प्रदर्शन में विहिप के चेतन पंवार,बजरंग दल के सूरज पुरोहित,विक्रम रावत, ओंकारसिंह मेडतिया, योगेश जांगिड़,सुंदर गहलोत,दिनेश भदौरिया,महेंद्र ढाका, भगवान सिंह,विजय सिंह,रतननाथ,संजय स्वामी,अजय सिंह,दिलीप बिश्नोई,हरिसिंह,जोरावर सिंह, महादेव शर्मा, विजय स्वामी, मालचंद सुथार, दीपक, तनु, कैलाश बिश्नोई, शिखर डागा, स्मृति, मानवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र, भवानी, विक्रम सिंह व अन्य बजरंगी शामिल रहे।

https://youtu.be/-cN21tGR85E

https://youtu.be/1uC_jU5DsUM

Join Whatsapp 26