Gold Silver

पुत्र के सामने यूं जिंदा जल गया पिता,चिंगारी लगी आग

करौली। करौली के हिंडौन सिटी में शनिवार देर रात एक हादसे में बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। अपने घर में बुजुर्ग जिस बिस्तर में सो रहा था, वही उसकी चिता बन गया। दरअसल, छप्परनुमा मकान के पास से 11 केवी की लाइन गुजर रही थी। फॉल्ट से लाइन से चिंगारी निकली, जो कि मकान तक पहुंच गई। इससे कुछ ही मिनटों में पूरा मकान जल गया। इस हादसे का दर्दनाक पहलू यह है कि बेटे के सामने ही बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। पिता को बचाने में बेटा झुलस गया और उसके पैर में फैक्चर भी हो गया।
हादसा दुब्बी गांव में हुआ। मृतक के बेटे हरकेश गुर्जर ने बताया कि पिता जोधराम (75) छप्परनुमा मकान में अकेला सो रहे थे। रात को मकान के पास से गुजर रही 11 केवी लाइन में फॉल्ट आ गया। बिजली मीटर जलने के साथ छप्पर तक जा रहे तार में आग लग गई। तार के सहारे चिंगारी छप्पर तक पहुंच गई। आग ने कुछ ही देर में भयंकर रूप ले लिया। पिता ने बचाने के लिए शोर मचाया तो अन्य परिजन कमरों से बाहर आए। लोगों के बचाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई अंदर तक पहुंच ही नहीं पाया।
आंखों के सामने जिंदा जल गया पिता
हरकेश ने बताया कि हमने पिता को बचाने का प्रयास किया। लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए। आंखों के सामने वह जिंदा जल गए। पिता को बचाने में भी झुलस गया। हरकेश के बड़े भाई की भी करीब 13 साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी। आग से मकान के पास ही बंधी दो भैंस झुलस गई। इसके अलावा, लाखों रुपए का घरेलू सामान भी जल गया। बुजुर्ग का रविवार का श्रीमहावीरजी अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
रविवार को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए नुकसान का जायजा लिया। पीडि़त परिवार के लोगों एवं ग्रामीणों ने सरकारी सहायता की मांग भी की। जिस पर हरसंभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया गया।

Join Whatsapp 26