Gold Silver

कलाकृतियां देख सैनिक रह गये दंग,मुंह से बोल उठे वाओव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में इन दिनों भारत और अमेरिका के जवान सिर्फ पीटी और दौड़ नहीं लगा रहे बल्कि एक दूसरे के हथियारों को भी आजमा रहे हैं। यहां चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान दोनों ही देशों के जवान आतंकी ठीकानों का भी खात्मा कर रहे है। वहीं रविवार के दिन कुछ फुर्सत के पलों में बीकानेर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर अपनी थकान मिटाई। इस दौरान जवानों ने जूनागढ़,कैमल फार्म सहित अनेक स्थलों का भ्रमण किया। इस अवसर पर भारतीय सेना के ब्रिगेडियर मुकेश और अमेरिकी सेना के स्ट्राइकर ब्रिगेड के कर्नल जेड बोरेल ने बताया कि दोनों देशों के जवान अपने हथियारों की अदला-बदली कर रहे हैं। इन हथियारों की तकनीकी जानकारी एक-दूसरे को दी जा रही है। युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य एक दूसरे की बेस्ट प्रेक्टिस को सीखना है। भारत और अमेरिका मिलकर किसी युद्ध को कैसे संचालित कर सकते हैं, यह सीखा व सिखाया जा रहा है। इसलिए एक दूसरे के हथियारों की अदला बदली हो रही है। इनके साथ फायर भी किए जा रहे हैं। अमेरिकी स्ट्राइकर ब्रिगेड के कर्नल जेड बोरेल ने कहा कि भारतीय जवान भी अमेरिकी सैनिकों की तरह पूरी तरह योग्य है। इस युद्धाभ्यास में वो भी दम लगाकर अपने टारगेट तक पहुंच रहे हैं।

Join Whatsapp 26