
डीटीओ का हिटलरशाही रवैय से स्थाई ड्राईविंग लाईसेंस के लिए लोग परेशान






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में अपना लर्निंग लाईसेंस बना चुके आवेदकों को स्थाई ड्राईविंग लाइसेंस के लिए भटकना पड़ रहा हैं। दरसल मोटर ड्राईविंग स्कूलों एवं डीटीओ कार्यालय की लर्निंग शाखा से सैंकड़ो लर्निग लाइसेंस लॉक डाउन के बाद बन चुके हैं।जिनमे अनेको की मान्यता अवधि भी खत्म होने को हैं। हालांकि केन्द्र सरकार ने फऱवरी 2020 से लेकर अभी तक जारी हुए लर्निग लाइसेंसो की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा रखी हैं।जिससे लर्निग लाइसेंस आवेदक आसानी से बिना आर्थिक नुकसान के अपना स्थाई ड्राईविंग लाईसेंस बना सके।लेकिन जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में आज दिनांक तक स्थाई लाइसेंस के लिए 8 मार्च के बाद का अपोइमेन्ट मिल रहा हैं। और इधर बीकानेर डीटीओ की हिटलर शाही से अपोइमेन्ट दिनांक से पूर्व स्थाई लाइसेंस नही बनाये जा रहे हैं और ना ही स्थाई लाइसेंस के स्लॉट बढ़ाये जा रहे हैं। जिससे आमजन को एक तो एक-एक महीने का इंतजार करना पड़ रहा हैं।दूसरा लॉक डाउन के बाद जो अपनी रोजी-रोटी के जुगाड़ में अन्य राज्यो अथवा जिलों में जाना चाहता हैं। उसको परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। वह बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वहाँ अपना वाहन भी नही चला सकता।इस संदर्भ में सूचना का अधिकार एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि जब केंद्र सरकार ने सभी श्रेणी के लर्निग बन चुके ड्राईविंग लाइसेंसों की अवधि बढ़ाकर लाईसेंस धारकों को राहत दे रखी हैं तो स्थाई लाइसेंस के लिए नियमानुसार अपोइमेन्ट की बाध्यता नही होनी चाहिए।लेकिन जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में यह बाध्यता लागू कर रखी हैं।जो अनुचित हैं।एवं जहाँ प्रतिदिन सैंकड़ो लर्निग बनते है, वहाँ स्थाई ड्राईविंग के लिए स्लॉट की सख्या भी बहुत कम हैं,जिसे बढ़ाने की बजाय अपोइमेन्ट की तारीख को लंबा खिंचा जा रहा हैं। इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जाएगा।


