
जिले मे भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में शनिवार सुबह करीब 11 बजे ट्रक और क्रूजर जीप की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना एनएच 62 पर राजियासर के पास की बताई जा रही है। जहां तेज रफ्तार में ट्रक और जीप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के वक्त मौके पर आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की मदद से घायलों को जीप से बाहर निकाला गया। राजियासर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा इतना भीषण था की जीप के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जो ट्रक के नीचे आ गया।
मौके पर लगा जाम
वहीं, हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। जिले मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से खुलवाया गया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ को भी हटाया गया। जिसके बाद ट्रैफिक शुरू हुआ।
रामदेवरा जा रहे थे
सभी मृतक जिले के किशनपुरा उतराधा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिनकी उम्र 18 से 45 साल के बीच है।


