Gold Silver

सद्दाम इलवेन ने जीता गुलजार प्रीमियम लीग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। स्थानीय धरणीधर खेल ग्राउंड में गुलजार बस्ती प्रीमियम क्रिकेट का समापन समारोह रखा गया। विजेता टीम सद्दाम इलेवन रही। जिनको अतिथि पार्षद अकबर खादी,पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी,कांग्रेसी नेता अनवर अजमेरी,राजू विसायती,मोहम्मद अली छींपा,पूर्व पार्षद दीन मोहम्मद ने सभी खिलाडिय़ों को ट्रॉफी मोमेंटो देख कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता आयोजक मोहम्मद इमरान छींपा,जावेद विसायती,अमजद अजमेरी,इरफान हमाल,इमरान लोधा आदि का सहयोग रहा।

Join Whatsapp 26