
लडक़ी की फर्जी आईडी बनाकर अभद्रता करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि एक युवक ने उसकी लडक़ी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है और उसमें लडक़ी की फोटो वायरल कर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। इस पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने जांच शुरु की तो पाया कि मुनीराम पुत्र शंकरलाल जाति सुथार निवासी तेजरासर के द्वारा अन्य के साथ मिलकर लडक़ी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल व अभद्र टिप्पणी की। पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।


