Gold Silver

सड़क पर बेहोश मिला युवक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में सड़क किनारे युवक मिलने से सनसनी सी फैल गई। ंजानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से सुजानगढ़ रोड़ पर गांव नौसरिया के ग्रामीण उस समय सकते में आ गए जब उन्हे सड़क किनारे एक व्यक्ति घायल एवं बेहोश अवस्था में पड़ा मिला। नौसरिया के ग्रामीणों ने बताया कि वे शाम करीब 7.45 बजे सड़क से गांव की ओर मुडऩे वाले कैम्प पर पहुंचे तो वहां यह व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके कपड़े भी फटे हुए है एवं चोटिल भी है। ग्रामीणों ने 108 एवं पुलिस को फोन कर तत्काल श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया।

Join Whatsapp 26